भीम आर्मी ने दी भारत बंद की धमकी, कहा- 10 दिनों में रविदास मंदिर मुद्दा सुलझाओ

bhim-army-threatens-bharat-bandh-if-ravidas-temple-issue-not-resolved-in-10-days
[email protected] । Aug 23 2019 8:16PM

संगठन ने कहा कि उसके समर्थक 25 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय धिक्कार दिवस के रूप में मनाएंगे और अपने नेता चंद्रशेखर आज़ाद तथा 95 अन्य के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाएंगे।

नयी दिल्ली। भीम आर्मी ने शुक्रवार को धमकी दी कि रविदास मंदिर का मुद्दा अगर 10 दिनों के अंदर नहीं सुलझा तो देशव्यापी बंद का आह्वान किया जाएगा। संगठन ने कहा कि उसके समर्थक 25 अगस्त को  अंतरराष्ट्रीय धिक्कार दिवस  के रूप में मनाएंगे और अपने नेता चंद्रशेखर आज़ाद तथा 95 अन्य के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाएंगे। भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया ने कहा कि अगर 10 दिनों के अंदर गुरु रविदास मंदिर का निर्माण नहीं किया जाता है, तो हम भारत बंद का आह्वान करेंगे।

इसे भी पढ़ें: दलितों को भड़काने वाले चंद्रशेखर का समर्थन कर फिर से गलती कर रही हैं प्रियंका गांधी

उन्होंने कहा कि आजाद उस समय तक जमानत की मांग नहीं करेंगे जबतक उनके साथ गिरफ्तार अन्य लोगों को रिहा नहीं किया जाता। आजाद और 95 अन्य लोगों को दंगा और गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था तथा उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। भीम आर्मी ने आजाद और अन्य प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी पर अपना पक्ष रखने के लिए शुक्रवार को महिला प्रेस क्लब (आईडब्ल्यूपीसी) में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया था लेकिन आईडब्ल्यूपीसी ने इसे रद्द कर दिया।

इसे भी पढ़ें: असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए विस अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों को किया निलंबित

आईडब्ल्यूपीसी ने एक ईमेल में कहा कि हम यहां धार्मिक या राजनीतिक समारोहों या कार्यक्रमों की अनुमति नहीं देते हैं। एक आईडब्ल्यूपीसी प्रतिनिधि ने कहा कि हम धार्मिक या राजनीतिक कार्यों की अनुमति नहीं देते हैं। उनकी तरफ से गलतफहमी थी। भीम आर्मी के प्रतिनिधियों ने क्लब के बाहर पत्रकारों से बात की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़