भारत भवन स्थापना दिवस समारोह 13 फरवरी से, पहले दिन होगा हंसराज हंस का गायन
दिनेश शुक्ल । Feb 5 2021 11:03PM
इस चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 13 फरवरी को शाम 6:30 बजे कला प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ होगी। इसमें गोंड कला प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इसके बाद शाम 7 बजे पंजाबी लोक एवं सूफी गायक हंसराज हंस के गायन भी होगा।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी स्थित बहुकला केंद्र भारत भवन के स्थापना की 39 वीं वर्षगांठ पर आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय कार्यक्रम 13 फरवरी से शुरू होंगे। आयोजन के पहले दिन पंजाबी गायक हंसराज हंस का गायन होगा। भारत भवन की की स्थापना की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 13 फरवरी को शाम 6:30 बजे कला प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ होगी। इसमें गोंड कला प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इसके बाद शाम 7 बजे पंजाबी लोक एवं सूफी गायक हंसराज हंस के गायन भी होगा।
इसे भी पढ़ें: शराबबंदी अभियान के ऐलान के बाद उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र
कोरोना को देखते हुए इस साल के कार्यक्रम 11 दिवसीय की जगह सिर्फ चार दिन का होगा। जिसमें कहानी पाठ, फिल्म प्रदर्शन, संगीत सभा और कविता पाठ आयोजित की जाएगी। भारत भवन के प्रशानिक अधिकारी प्रेमशंकर शुक्ला ने बताया कि कोरोना के चलते इस साल भारत भवन स्थापना दिवस समारोह को भव्य तौर पर नहीं किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में पहले दिन का कार्यक्रम बहिरंग में होगा, जहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं बाकी तीन दिनों के कार्यक्रम अंतरंग में ही होंगे जहां पहले 350 दर्शकों की बैठने की व्यवस्था होती थी अब सिर्फ 250 लोग ही बैठ सकेंगे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़