Bengal Panchayat Chunav: राज्यपाल से मिले भाजपा नेता, केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की

West Bengal BJP
ANI
अंकित सिंह । Jun 10 2023 4:43PM

भाजपा नेताओं ने कहा कि आगामी पंचायत चुनावों के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती होनी चाहिए। इससे पहले पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और सांसद, डॉ सुकांत मजुमदार ने राज्यपाल को पत्र लिखकर राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए आगामी पंचायत चुनावों के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती का अनुरोध किया।

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर राजनीति तेज होती दिखाई दे रही है। भाजपा और कांग्रेस, दोनों की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। इन सब के बीच भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल सी वी आनंद बोस से मुलाकात की है। भाजपा नेताओं ने कहा कि आगामी पंचायत चुनावों के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती होनी चाहिए। इससे पहले पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और सांसद, डॉ सुकांत मजुमदार ने राज्यपाल को पत्र लिखकर राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए आगामी पंचायत चुनावों के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती का अनुरोध किया।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, TMC पर भड़के अधीर रंजन ने कहा, खून की राजनीति नहीं करने देंगे

सुकांत मजुमदार ने क्या कहा

सुकांत मजूमदार ने कहा कि कल एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। उन्होंने सवाल किया कि अगर पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था बरकरार है, तो चुनाव नजदीक आने पर हत्याएं क्यों होती हैं? उन्होंने कहा कि हमने पंचायत चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए राज्यपाल से अनुरोध किया है। हमने यह भी अनुरोध किया है कि चुनाव ड्यूटी पर किसी भी संविदा कर्मचारी को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और हमने मतदान केंद्रों के साथ-साथ मतगणना हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। 

अधीर रंजन का आरोप

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारी आशंका सच साबित हो रही है। उन्होंने टीएमसी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में सत्ताधारी दल गुंडागर्दी कर रहा है और डर का माहौल बनाने के लिए प्रशासन का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुनियोजित तरीके से विपक्ष को डराया जा रहा है, वे (टीएमसी) नहीं चाहते कि मुर्शिदाबाद चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो।  

इसे भी पढ़ें: Panchayat polls: केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए कांग्रेस, भाजपा ने किया कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख

राज्यपाल को क्या लिखा

अधीर रंजन ने जुलाई में होने वाले आगामी चुनावों को देखते हुए लिखा, " सम्मान और विनम्र निवेदन के साथ, मैं आपका तत्काल ध्यान इस तथ्य की ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि आज एक कांग्रेस कार्यकर्ता, फूलचंद शेख की निर्मम हत्या कर दी गई है और रेबिका बीबी नाम की एक महिला सहित दो अन्य लोग अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।" 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़