ECB ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका, PSL में खेलने पर लगाया बैन, जानें पूरा मामला

England Players
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 30 2024 12:37PM

ईसीबी ने अपने खिलाड़ियों के पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने पर बैन लगा दिया है। दरअसल, एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। पीएसएल और इंग्लैंड के घरेलू सीजन का आयोजन टकराता है। ऐसे में इंग्लैंड के लिए खिलाड़ियों की उपलब्धता चुनौती बनती है। बताया जा रहा है कि ईसीबी ने यही दिक्कत दूर करने के लिए पीएसएल में खेलने की इजाजत नहीं देने का फैसला किया है।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। ईसीबी ने अपने खिलाड़ियों के पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने पर बैन लगा दिया है। दरअसल, एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। पीएसएल और इंग्लैंड के घरेलू सीजन का आयोजन टकराता है। ऐसे में इंग्लैंड के लिए खिलाड़ियों की उपलब्धता चुनौती बनती है। बताया जा रहा है कि ईसीबी ने यही दिक्कत दूर करने के लिए पीएसएल में खेलने की इजाजत नहीं देने का फैसला किया है। हालांकि, आईपीएल को लेकर कोई परेशिान नहीं है। इंग्लैंड ने हाल ही में आईपीएल के अगले तीन सीज के लिए अपने खिलाड़ियों की पूरी उपलब्धता की पुष्टी की है।

द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लिश खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा पीएसएल और दुनिया की अन्य फ्रेंचाइजी लीगों में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो गर्मियों में घरेलू सीजन के साथ टकराती हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि, ईसीबी खिलाड़ियों को वाइटैलिटी ब्लास्ट और हंड्रेड के साथ टकराने वाले किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं देगा। बोर्ड ने पुष्टि की है कि खिलाड़ियों को भ्रष्टाचार के संदेह वाली लीग से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा और उन्हें डबल डिपिंग से रोका जाएगा। एक ही समय में होने वाली किसी अन्य प्रतियोगिता से बाहर होने के बाद एक नए टूर्नामेंट में जाने से रोका जाएगा। 

नई नीति के तहत जो इंग्लिश खिलाड़ी अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेलते हैं उन्हें भी इंग्लिश घरेलू व्हाइट-बॉल खेलों को मिस करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ईसीबी के मुख्य अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि हमें अपने खेल और अपनी प्रतियोगिताओं की मजबूती की रक्षा करने की आवश्यकता है। ये नीति खिलाड़ियों और पेशेवर काउंटियों को अनापत्ति प्रमुण पत्र जारी करे के हमारे दृष्टिकोण के बारे में स्पष्टता प्रदान करती है। ये हमें उन खिलाड़ियों का समर्थन करने के बीच सही संतुलन बनाने में सक्षम बनाएगी जो कमाने और अनुभव प्राप्त करने के मौके लेना चाहते हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़