Bengal Governor ने फोन पर की पीड़िता के पिता से बात, कहा- मैं आपसे मिलने आऊंगा

Bengal Governor
ANI
अभिनय आकाश । Aug 20 2024 3:25PM

मोबाइल कंट्रोल रूम से पहला कॉल राज्यपाल ने मृतक डॉक्टर के पिता को किया था। राज्यपाल ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी है।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, कोलकाता की द्वितीय वर्ष की पीजीटी महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के संबंध में चल रहे आंदोलन के लिए एक मोबाइल नियंत्रण कक्ष खोला है, जिसका नंबर 03322001641 और 9289010682 है। यदि कोई भी व्यक्ति एचजी को कुछ बताना चाहता है तो वह इन नंबरों पर कॉल कर सकता है। मोबाइल कंट्रोल रूम से पहला कॉल राज्यपाल ने मृतक डॉक्टर के पिता को किया था। राज्यपाल ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी है। 

इसे भी पढ़ें: Bengal में तख्तापलट की तैयारी शुरू! भतीजे का तगड़ा चैलेंज, TMC में कुछ तो गड़बड़ है?

सुप्रीम कोर्ट ने  कोलकाता में एक चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद, चिकित्सकों और स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा तथा सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए एक राष्ट्रीय प्रोटोकॉल विकसित करने के वास्ते मंगलवार को 10 सदस्यीय कार्य बल गठित किया है। यह कार्यबल तीन सप्ताह के भीतर अपनी अंतरिम रिपोर्ट और दो महीने के भीतर अंतिम रिपोर्ट सौंपेगा। न्यायालय ने कहा कि कामकाजी परिस्थितियों ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य पेशेवरों के खिलाफ हिंसा का खतरा बढ़ा दिया है। 

इसे भी पढ़ें: कोलकाता कांड पर बीजेपी ने बंगाल सरकार को घेरा, गौरव भाटिया ने पूछा- किसके खिलाफ विरोध कर रही हैं ममता बनर्जी?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के मामले पर ‘पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता’ के साथ नजर रखे हुए है और पीड़िता को न्याय सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाएगी। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय की ओर से की गई टिप्पणियों के बाद भी अगर कोई इस मामले में बचाव का प्रयास करे तो यह ‘संवेदनहीनता और सत्तालोलुपता’ में मानवीय मूल्य को कुचलने की पराकाष्ठा होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़