Bengal Governor ने नंदीग्राम हिंसा पर ममता की आलोचना की, कार्रवाई रिपोर्ट मांगी

Bengal Governor
creative common

पुलिस ने कहा कि बुधवार रात नंदीग्राम में अनुसूचित जाति समुदाय की एक महिला भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, जिसके बाद बृहस्पतिवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में एक महिला के ‘‘मारे जाने’’ को लेकर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की।

इस संबंध में एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बोस ने बनर्जी को तत्काल कार्रवाई करने और कार्रवाई की रिपोर्ट उन्हें सौंपने का निर्देश दिया। बोस ने बनर्जी को भेजे गए आधिकारिक संदेश में कहा कि वह सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक कार्रवाई आदर्श आचार संहिता के मापदंडों के भीतर हो।

पुलिस ने कहा कि बुधवार रात नंदीग्राम में अनुसूचित जाति समुदाय की एक महिला भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, जिसके बाद बृहस्पतिवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़