2-3 दिनों में और बारिश होने की संभावना, बंगाल ने कसी कमर, ममता ने बताया- क्या-क्या किए गए उपाए

Mamata
ANI
अभिनय आकाश । Sep 24 2024 4:07PM

ममता बनर्जी ने कहा कि बारिश रुकने के बाद इलाकों का सर्वेक्षण किया जाएगा और हरसंभव सहायता मुहैया कराई जाएगी। जहां भी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, उनकी तुरंत मरम्मत की जाएगी। बिजली भी जल्द बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगले 2-3 दिनों में और बारिश होने की संभावना है। हमारे मुख्य सचिव और अन्य संबंधित अधिकारी इलाकों का दौरा कर रहे हैं। मैंने अधिकारियों को लोगों की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया है। राहत शिविर बनाए गए हैं। सामुदायिक रसोई चलाई जा रही हैं ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। बारिश रुकने के बाद इलाकों का सर्वेक्षण किया जाएगा और हरसंभव सहायता मुहैया कराई जाएगी। जहां भी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, उनकी तुरंत मरम्मत की जाएगी। बिजली भी जल्द बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: शुभंकर सरकार पश्चिम बंगाल कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष नियुक्त

भारत के बड़े हिस्से को भरपूर बारिश से सराबोर करने के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी राजस्थान और कच्छ से शुरूआत के बाद अब अपनी वापसी की यात्रा पर निकल पड़ा है। देशभर में पांच प्रतिशत अतिरिक्त बारिश लाने वाले दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की यात्रा सोमवार को शुरू हुई लेकिन मौसम कार्यालय ने आगामी सप्ताह में कई क्षेत्रों में व्यापक बारिश का अनुमान भी जताया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया, ‘‘दक्षिण-पश्चिम मानसून 17 सितंबर के बजाय 23 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों से लौट गया है। अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों तथा पंजाब, हरियाणा और गुजरात के आसपास के इलाकों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने निवेश आकर्षित करने के लिए उद्योग जगत के साथ की बैठक

आम तौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून एक जून तक केरल में दस्तक देता है और जुलाई के पहले सप्ताह तक पूरे देश में फैल जाता है। वह सितंबर के मध्य तक उत्तर-पश्चिमी भारत से लौटना शुरू करता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह चला जाता है। इस मानूसन में देश में एक जून से 23 सितंबर के बीच 880.8 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि सामान्यत: 837.7 मिमी. बारिश होती है। मौसम कार्यालय ने मंगलवार को पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान जताया है जिससे पूर्वी तट पर कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़