शुभंकर सरकार पश्चिम बंगाल कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष नियुक्त

Subhankar Sarkar
ANI

पीसीसी अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के योगदान की सराहना करती है। सरकार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव थे और अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और मिजोरम राज्यों का कार्यभार संभाल रहे थे।

कांग्रेस ने शनिवार को अधीर रंजन चौधरी के स्थान पर शुभंकर सरकार को पश्चिम बंगाल इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। सरकार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सचिव के वर्तमान पद से मुक्त कर दिया गया है।

पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा के बाद सरकार ने कहा, राज्य कांग्रेस बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा के अनुसार काम करेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कांग्रेस के भविष्य का रास्ता चुनने में लोगों की इच्छाएं सबसे महत्वपूर्ण कारक होंगी। इससे पहले, कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार को तत्काल प्रभाव से पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया है।

बयान में कहा गया कि पार्टी निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के योगदान की सराहना करती है। सरकार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव थे और अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और मिजोरम राज्यों का कार्यभार संभाल रहे थे।

चौधरी ने लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। चौधरी लगातार पांच कार्यकाल के बाद अपने गृह क्षेत्र बहरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार यूसुफ पठान से 2024 का लोकसभा चुनाव हार गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़