ग्रामीणों की सुविधा के लिए शिविर लगाकर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड

Ayushman cards
दिनेश शुक्ल । Dec 15 2020 10:43PM

उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड से लोगों को इलाज के दौरान पांच लाख तक की मदद मिलती है। जिसको लेकर वे प्रयास कर रहे हैं कि हर पात्र हितग्राही का कार्ड बन सके ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके।

छतरपुर। आयुष्मान भारत योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लोगों को दिलाने के लिए छतरपुर जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में लगातार प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में राजनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम औंटापुरवा में शिविर लगाकर ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। ग्राम में महात्मा गांधी सेवा केद्र संचालित करने वाले रमन विश्वकर्मा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यह शिविर लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: शहडोल में नहीं थम रहा बच्चों के मौत का सिलसिला, दो और बच्चों ने तोड़ा दम

उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड से लोगों को इलाज के दौरान पांच लाख तक की मदद मिलती है। जिसको लेकर वे प्रयास कर रहे हैं कि हर पात्र हितग्राही का कार्ड बन सके ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके। ग्रामीणों को यह कार्ड बनवाने के लिए भटकना न पड़े इस मंशा के साथ यह शिविर लगाया गया है। शिविर में सरपंच छिद्दी अहिरवार, सचिव जगदीश पटेल, रोजगार सहायक रवि विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग ग्रामीण मौजूद रहे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़