बाढ़ से निपटने के लिए असम के पास पर्याप्त निधि है : हिमंत

floods
प्रतिरूप फोटो
creative common

राज्य सरकार के पास स्थिति से निपटने के लिए 1,300 करोड़ रुपये का केंद्रीय कोष है। उन्होंने कहा, सभी मानदंडों का पालन करते हुए हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य में बाढ़ की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए उनकी सरकार के पास पर्याप्त निधि है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी जरूरत पड़ने पर सहायता का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री ने यहां मंत्रिमंडल की एक बैठक की अध्यक्षता के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के पास स्थिति से निपटने के लिए 1,300 करोड़ रुपये का केंद्रीय कोष है। उन्होंने कहा, सभी मानदंडों का पालन करते हुए हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने हमें जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त धनराशि प्रदान करने का भी आश्वासन दिया है।

शर्मा ने कहा कि अगर अब बारिश नहीं हुई तो इस वर्ष दूसरी बार आई बाढ़ से हालात इस सप्ताह के भीतर ठीक होने की संभावना है लेकिन अतीत में ऐसा देखा गया है कि आमतौर पर जुलाई में बारिश होती है। उन्होंने कहा, मंत्रिमंडल ने फैसला लिया है कि बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा और लोगों को आवश्यक मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़