Jharkhand के देवघर में इमारत ढही, मलबे में दो लोगों के फंसे होने की आशंका

Building collapsed
प्रतिरूप फोटो
creative common

निरीक्षक रंधीर कुमार ने पीटीआई- को बताया, एक व्यक्ति को बचा लिया गया है, जबकि दो अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है। उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

झारखंड के देवघर जिले में रविवार सुबह एक इमारत ढह गई और इसके मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान चला रहे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दो लोगों के उसमें फंसे होने की आशंका है।

उन्होंने बताया कि देवघर के एक इलाके में सुबह करीब छह बजे यह दो मंजिला इमारत ढह गई। घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे एनडीआरएफ के निरीक्षक रंधीर कुमार ने पीटीआई- को बताया, एक व्यक्ति को बचा लिया गया है, जबकि दो अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है। उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़