शिंदे ने लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में राजग के खराब प्रदर्शन के लिए कम मतदान को जिम्मेदार ठहराया

 Eknath Shinde
प्रतिरूप फोटो
@mieknathshinde

शिंदे ने कहा, ‘‘हमारे कुछ मतदाता मतदान के दौरान छुट्टी मनाने चले गए, क्योंकि उन्हें लगा कि राजग आम चुनाव में आसानी से 400 से ज्यादा सीट जीत लेगा। यह हार भविष्य में ज्यादा रणनीतिक दृष्टिकोण की जरूरत को रेखांकित करती है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में हाल के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मिली हार के लिए शनिवार को उन वफादार मतदाताओं को जिम्मेदार ठहराया, जो यह मानकर मतदान के दौरान छुट्टी मनाने चले गए थे कि राजग 400 से अधिक सीट पर जीत हासिल करने वाला है।

उन्होंने यह भी कहा कि दूसरी ओर विपक्ष अपने समर्थक मतदाताओं को एकजुट करने में कामयाब रहा। मुंबई में महायुति के सहयोगियों की एक संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे के दावों का समर्थन करते हुए कहा कि राजग के नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष द्वारा फैलाए गए ‘‘झूठ’’ पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया।

रैली में शिवसेना, भाजपा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता वाली राकांपा एवं अन्य छोटे घटक दलों के नेता शामिल हुए। लोकसभा में 48 सदस्य भेजने वाले राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाला राजग केवल 17 सीट जीत सका, जबकि कांग्रेस, राकांपा (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) के एमवीए गठबंधन ने 30 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत दर्ज की।

शिंदे ने कहा, ‘‘हमारे कुछ मतदाता मतदान के दौरान छुट्टी मनाने चले गए, क्योंकि उन्हें लगा कि राजग आम चुनाव में आसानी से 400 से ज्यादा सीट जीत लेगा। यह हार भविष्य में ज्यादा रणनीतिक दृष्टिकोण की जरूरत को रेखांकित करती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़