असफल रहे LG मनोज सिन्हा, असदुद्दीन ओवैसी बोले- कश्मीर में पंडित सुरक्षित नहीं

Asaduddin Owaisi
ANI
अभिनय आकाश । Aug 16 2022 2:09PM

ओवैसी ने कहा कि ये केंद्र सरकार की विपलता का एक और उदाहरण है। ओवैसी ने कहा कि कश्मीरी पंडित अब कश्मीर छोड़ना चाहते हैं।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने मंगलवार को दो कश्मीरी पंडित भाइयों पर हमला कर दिया, जिसमें एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सुनील कुमार के तौर पर हुई है। वहीं पिंटू कुमार हमले में घायल हो गए। पूरे मामले में एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि ये केंद्र सरकार की विपलता का एक और उदाहरण है। ओवैसी ने कहा कि कश्मीरी पंडित अब कश्मीर छोड़ना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: शोपियां में दो कश्मीरी पंडित भाइयों पर आतंकियों बरसाई गोलियां, रविंदर रैना बोले- पाकिस्तान कश्मीर को बनाना चाहता है कब्रिस्तान

ओवैसी शोपियां में नागरिक हत्या पर कहा कि बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में एलजी को नियुक्त किया और केंद्र द्वारा संचालित सरकार वहां असफल साबित हुई है। धारा 370 को हटाने से कोई मदद नहीं मिली है। जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडित पर पहला हमला नहीं, वे (केंद्र) सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहे हैं। यह मोदी सरकार की विफलता का एक और उदाहरण है। जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के जीवन की रक्षा करने में विफलता की जिम्मेदारी भाजपा और उसकी सरकार पर है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : डल झील पर 7500 वर्ग फुट का तिरंगा फहराया गया

बता दें कि शोपियां के छोटेपोरा इलाके में एक सेब के बाग में नागरिकों पर आतंकवादियों की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत। पीड़िता के परिवार ने उनके निधन पर शोक जताया है। घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। पुलिस के अनुसार, मृतक और घायल दोनों अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। सुनील भट्ट औऱ उनके भाई अपने सेब के बागान में जा रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने उनसे नाम पूछा और फिर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। टारगेट किलिंग में कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट की मौत हो गई। जबकि फायरिंग में परतिंबर नाथ गंभीर रूप से घायल हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़