संभल हिंसा को लेकर अखिलेश का आरोप, सरकार ने जानबूझकर कराया ये दंगा, हमारे सांसद वहां थे नहीं फिर...

Akhilesh
ANI
अंकित सिंह । Nov 25 2024 2:51PM

सपा नेता ने आगे कहा कि कुछ लोग तो यहां तक ​​कहते हैं कि फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद उन्हें लगा कि वे भी बड़े नेता बनना चाहते हैं और इसीलिए ये सब किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे सांसद संभल में थे ही नहीं, इसके बावजूद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई। यह सरकार द्वारा किया गया दंगा है।

उत्तर प्रदेश में मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के अदालत के आदेश के विरोध में रविवार को हुई संभल हिंसा के संबंध में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क और स्थानीय सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है। हालांकि, इसको लेकर समाजवादी पार्टी योगी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है। 

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उपचुनाव के दौरान वोट लूटने और अपने कुकर्मों को छुपाने के लिए सरकार ने जानबूझ कर ऐसा किया है। 

इसे भी पढ़ें: Sambhal Violence: एक्शन में UP Police, सांसद और विधायक पुत्र के खिलाफ FIR, 23 लोग गिरफ्तार

सपा नेता ने आगे कहा कि कुछ लोग तो यहां तक ​​कहते हैं कि फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद उन्हें लगा कि वे भी बड़े नेता बनना चाहते हैं और इसीलिए ये सब किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे सांसद संभल में थे ही नहीं, इसके बावजूद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई। यह सरकार द्वारा किया गया दंगा है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी सांसद और सभी विपक्षी दलों के लोग इस सवाल को संसद में उठाना चाहते थे लेकिन जब भी हमें समय मिलेगा हम इस मुद्दे को उठाएंगे।' हमारा प्रतिनिधिमंडल संभल भी जाएगा और पीड़ितों से मुलाकात करेगा। समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क की भी प्रतिक्रिया आई है।

इसे भी पढ़ें: Sambhal हिंसा मामले में कूदे Rahul Gandhi, BJP पर साधा निशाना, सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग

बर्क ने कहा कि संभल में पुलिस प्रशासन ने जो घटना को अंजाम दिया है, उसने पूरी मानवता को झकझोर कर रख दिया है और प्रदेश व देश की छवि को धूमिल किया है। कल संभल तो क्या, मैं प्रदेश में भी नहीं था, मैं बेंगलुरु गया था इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में शामिल हुए, लेकिन मेरे खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया गया। यह पुलिस प्रशासन की साजिश है। उन्होंने कहा कि जब जनता को पता ही नहीं चलेगा कि आप सर्वे करने आ रहे हैं तो वे क्या साजिश करेंगे? साजिश के तहत उन्होंने हथियारों का इस्तेमाल किया है, उन्होंने हमारे 5 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी है, कई लोग घायल हैं, एक झूठा मामला दर्ज किया गया है। मैं चाहता हूं कि इन अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए और उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़