MHA के पत्र पर बंगाल सरकार ने कहा, सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद किया जाएगा कोई फैसला

mamata banerjee

भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिये आवश्यक वस्तुओं के परिवहन की इजाजत नहीं देने को लेकर केंद्र ने आज पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह के कृत्य के अंतरराष्ट्रीय परिणाम होंगे।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक पत्र के जवाब में बुधवार को कहा कि सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिये आवश्यक वस्तुओं के परिवहन पर वह कोई फैसला करेगी। राज्य के गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘हम सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद कोई फैसला करेंगे। कई सारी चीजों पर विचार करने की जरूरत है।’’ 

इसे भी पढ़ें: केन्द्रीय दल ने मुख्य सचिव से कहा, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 मृत्यु दर सबसे अधिक 

उल्लेखनीय है कि भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिये आवश्यक वस्तुओं के परिवहन की इजाजत नहीं देने को लेकर केंद्र ने आज पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह के कृत्य के अंतरराष्ट्रीय परिणाम होंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में यह भी कहा है कि राज्य सरकार ने माल के निर्बाध परिवहन के सिलसिले में केंद्र के बार-बार के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया है, जो कि आपदा प्रबंधन अधनियम के उल्लंघन के समान है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़