पांचवी पंक्ति में सीट मिलने से नाराज पवार शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे

angry-pawar-not-go-in-swearing-ceremony-of-modi
[email protected] । May 31 2019 1:46AM

उन्होंने कहा कि पवार के कार्यालय कर्मियों ने पाया कि पवार को बैठने के लिए जो सीट दी गई है वह प्रोटोकॉल के अनुसार नहीं है। इसलिए वह (शरद पवार) कार्यक्रम में शामिल नहीं हुये।

मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ‘‘तय प्रोटोकॉल’’ के अनुरूप सीट नहीं मिलने के कारण शामिल नहीं हुये। पार्टी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि पवार वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता हैं और वह मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि पवार के कार्यालय कर्मियों ने पाया कि पवार को बैठने के लिए जो सीट दी गई है वह प्रोटोकॉल के अनुसार नहीं है। इसलिए वह (शरद पवार) कार्यक्रम में शामिल नहीं हुये। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस 78 वर्षीय नेता को पांचवीं पंक्ति में सीट दी गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़