Anant Ambani ने डबल पैसे देकर 250 मुर्गियों को बूचड़खाने में कटने से बचाया

Anant Ambani
ANI

हम आपको बता दें कि अनंत ने जामनगर से द्वारका तक 120 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की थी। वह हर रात लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं और अब तक 60 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं। वह द्वारका पहुंचकर द्वारकाधीश मंदिर में भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेंगे।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी अपनी सहृदयता के लिए खासतौर पर जाने जाते हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके वनतारा का दौरा किया था और वहां जिस तरह पशुओं की देखरेख की जाती है उसकी भरपूर सराहना की थी। अब अनंत अंबानी का जो वीडियो सामने आया है उसके चलते वह एक बार फिर सुर्खियों में छाये हुए हैं। हम आपको बता दें कि अनंत अंबानी ने गुजरात में अपनी पदयात्रा के दौरान एक वाहन में ले जाई जा रहीं मुर्गियों को बचाया। अनंत ने मंगलवार तड़के देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया के पास मुर्गियों को ले जा रहे वाहन को रोका। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अनंत अंबानी को मुर्गियों से भरे वाहन को रोकते और अपने कर्मचारियों को उन्हें बचाने का निर्देश देते हुए देखा जा सकता है। वह खुद एक मुर्गी को हाथ में लिए दिखे और अपने सहयोगियों से सभी मुर्गियों को खरीदने के लिए वाहन के मालिक को पैसे देने को कहा।

इसे भी पढ़ें: Radhika Merchant से शादी के बाद Anant Ambani ने Jamnagar से Dwarka तक 140 किलोमीटर की पदयात्रा की, यात्रा के पीछे की वजह क्या है?

हम आपको बता दें कि अनंत ने जामनगर से द्वारका तक 120 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की थी। वह हर रात लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं और अब तक 60 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं। वह द्वारका पहुंचकर द्वारकाधीश मंदिर में भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं जामनगर से द्वारका तक पदयात्रा कर रहा हूं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़