ओल्ड राजेंद्र नगर घटना पर बोले सुपर-30 के आनंद कुमार, जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ होनी चाहिए सख्त कार्रवाई

anand kumar
ANI
अंकित सिंह । Aug 1 2024 7:05PM

आनंद कुमार ने कोचिंग को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि अगले 10-15 वर्षों में कोचिंग 90% ख़त्म हो जाएगी। ऑनलाइन पढ़ाई में किए गए प्रयोगों की संख्या अब तक केवल 1% है।

दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर की घटना सुपर 30 शैक्षिक कार्यक्रम के संस्थापक आनंद कुमार ने भी अपना बयान दिया है। आनंद कुमार ने कहा कि जरूरी है कि छात्रों की मांगें पूरी की जाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।' उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों को अपनी जान गंवाने वाले छात्रों को मुआवजे के रूप में 1 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करना चाहिए। राज्य सरकार, केंद्र सरकार, आसपास के कोचिंग संस्थानों को मिलकर मृतक के परिवारों को अधिकतम मुआवजा देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Delhi Coaching Tragedy: पुलिस ने SUV चालक के खिलाफ हटाया गैर इरादतन हत्या का आरोप, दी जमानत

आनंद कुमार ने कोचिंग को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि अगले 10-15 वर्षों में कोचिंग 90% ख़त्म हो जाएगी। ऑनलाइन पढ़ाई में किए गए प्रयोगों की संख्या अब तक केवल 1% है। ऑनलाइन कक्षाओं का 99 प्रतिशत काम अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षकों की एक समर्पित टीम ऑनलाइन कक्षा विकसित करती है, तो छात्रों को ऑफ़लाइन कक्षाओं की आवश्यकता नहीं होगी। मैं सरकार से एक टीम बनाने और ऑनलाइन मोड में यूपीएससी के लिए कोचिंग शुरू करने की अपील करता हूं। 

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने कोचिंग संस्थानों की जांच के आदेश दिए

दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत के विरोध में सिविल सेवा परीक्षा की तैयार कर रहे अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन बृहस्पतिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। एक दिन पहले भारी बारिश के कारण इस इलाके में फिर से जलभराव हो गया था। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे गौतम ने कहा, हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। बुधवार को हुई बारिश ने सभी को दिखा दिया कि इस क्षेत्र में ऐसी परिस्थितियों में हमें किस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है। गौतम बुधवार को प्रदर्शनकारी छात्रों द्वारा गठित 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा भी हैं, जो विरोध प्रदर्शन की भावी रणनीति तय करेगी और संबंधित अधिकारियों से संवाद करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़