गृह मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे और इस दौरान अन्य मुद्दों के साथ साथ अंतरराज्यीय सीमा विवाद का मामला भी उठने की संभावना है।
शिलॉन्ग। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे और इस दौरान अन्य मुद्दों के साथ साथ अंतरराज्यीय सीमा विवाद का मामला भी उठने की संभावना है। उन्होंने कहा कि बैठक में इन राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक भी शामिल होंगे। संगमा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री ने हमें सूचित किया है कि वह 17 जुलाई को यहां के कन्वेंशन हॉल में पूर्वोत्तर राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे।’’
इसे भी पढ़ें: देश की जनता ने नकारा तो वाम दल को चीन का सहारा, कहा- पड़ोसी देशों के साथ रखता है रिश्ते दोस्ताना, सबक ले जमाना
उन्होंने कहा कि केंद्र ने इच्छा व्यक्त की है कि राज्यों के बीच अंतरराज्यीय मुद्दों को 15 अगस्त को 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले सुलझा लिया जाए। संगमा ने कहा, ‘‘50 वर्षों से हम जटिल सीमा मुद्दों का समाधान नहीं कर पाए। वर्तमान में पूर्वोत्तर के राज्यों में राजनीतिक समझ है। हम इस मामले में उच्च स्तर पर चर्चा कर सकते हैं।’’
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में स्थिति बिगड़ रही, सभी पक्षों को गृह युद्ध टालने के लिए सहमत होना चाहिए :पाक
संगमा ने कहा कि मेघालय की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान शाह पूर्वोत्तर अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एनईएसएसी) मुख्यालय में एक बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राज्य में कुछ परियोजनाओं का भी उद्घाटन भी करेंगे।
अन्य न्यूज़