अमित शाह बोले- अखिलेश के गुंडों ने गरीबों की जमीन पर किया था कब्जा, योगी ने बुलडोजर घुमाकर खाली करा दिया
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए अमित शाह ने कहा कि उनके पांच साल के शासन में गरीबों की जमीन पर कब्जा किया गया लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दो हजार करोड़ रुपये की जमीन को बुलडोजर घुमाकर खाली करा दिया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अपने चरम पर है। दो चरणों के मतदान हो गए हैं। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया। अमित शाह ने कहा कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में कोई माफिया दिखाई नहीं पड़ता है। चुन चुन कर माफियाओं को जेल में डालने का काम योगी आदित्यनाथ ने किया है। शाह ने कहा कि सपा-बसपा के जमाने में बुंदेलखंड में अवैध खनन होता था। भाजपा अवैध खनन की जगह डिफेंस कॉरिडोर लेकर आई है। गरीबों की भूमि माफिया छीनकर ले जाते थे। योगी सरकार ने 2,000 करोड़ की भूमि को माफियाओं से मुक्त कराने का काम किया है।इसीलिए यहां पर विकास का रास्ता प्रशस्त हो रहा है।
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए अमित शाह ने कहा कि उनके पांच साल के शासन में गरीबों की जमीन पर कब्जा किया गया लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दो हजार करोड़ रुपये की जमीन को बुलडोजर घुमाकर खाली करा दिया। उन्होंने कहा कि पांच साल में अखिलेश के गुंडों ने सरकारी और प्रदेश के गरीबों की जमीन पर कब्जा किया लेकिन योगी आदित्यनाथ ने दो हजार करोड़ रुपये की जमीन को बुलडोजर घुमाकर खाली करा दिया। अपना हमला जारी रखते हुए अमित शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले एक समाजवादी इत्र वाले के यहां इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी थी, 250 करोड़ रुपये बरामद हुए। अखिलेश बाबू नाराज हो गए, उन्होंन कहां कि राजनीतिक उद्देश्य से रेड हो रही है। अरे अखिलेश बाबू बताइए जरा कि ये रुपया आपका था क्या?कुछ दिन पहले एक समाजवादी इत्र वाले के यहां इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी थी, 250 करोड़ रुपये बरामद हुए।
— BJP (@BJP4India) February 14, 2022
अखिलेश बाबू नाराज हो गए, उन्होंन कहां कि राजनीतिक उद्देश्य से रेड हो रही है।
अरे अखिलेश बाबू बताइए जरा कि ये रुपया आपका था क्या?
- श्री @AmitShah pic.twitter.com/KCqqG4hxxc
इसे भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव ने सरकार से मांगी Y श्रेणी की सुरक्षा, कहा- जान से मारने की मिली धमकी
अपना हमला जारी रखते हुए अमित शाह ने कहा कि अखिलेश ने अपने परिवार के 45 सदस्यों को 5 साल में अलग-अलग पदों पर बैठाने का काम किया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45 योजनाओं को आपके घर भेजने का काम किया है। इसके साथ ही शाह ने लोगों से वादा करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि बुंदेलखंड का चहुंमुखी विकास करेंगे, इसके लिए मोदी जी बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर लेकर आए हैं। पहले बुंदेलखंड में लोग छर्रे की गोलियां बनाई जाती थीं लेकिन अब मोदी जी के नेतृत्व में गोले बनाने का काम होगा जो पाकिस्तान के दांत खट्टे कर देगा। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी ने बुंदेलखंड के जल संकट को ठीक से समझा और इसके समाधान की पहल की। शाह ने कहा कि उप्र में पांच प्रदर्शनी केंद्र बनने वाले हैं और इनमें से एक बुंदेलखंड में बनेगा तथा कानपुर के अंदर मेगा लेदर पार्क बनेगा जिससे चमड़े के कारोबार से जुड़े लोगों को रोजगार मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: लुधियाना में बोले अमित शाह, पंजाब हिंदुस्तान का दिल, देश चलाना कोई कॉमेडी फिल्म नहीं
शाह ने कहा ने उप्र में बुआ-भतीजे की सरकारों ने अर्थव्यवस्था खत्म करने का कार्य किया लेकिन भाजपा ने उप्र की सातवें नंबर की अर्थव्यवस्था को दूसरे नंबर पर लाने का कार्य किया। अगले पांच साल में उप्र एक नंबर पर होगा। उन्होंने कहा कि यहां के मतदाताओं को तय करना है कि देश का विकास करने वाली नरेंद्र मोदी जी वाली पार्टी चाहिए या परिवार का विकास करने वाली पार्टी चाहिए।’’ शाह ने लोगों से सवाल पूछा कि किस पार्टी को वोट देना चाहते हो। भाजपा के पक्ष में सकारात्मक जवाब मिलने पर उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियां उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस में जवाहरलाल नेहरू, उनके बाद इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और आगे कौन गांधी--- ये भला कर सकते हैं क्या।
अन्य न्यूज़