Rajasthan Election को लेकर अमित शाह-जेपी नड्डा ने 6 घंटे तक बनाई रणनीति, वसुंधरा राजे के साथ भी अलग बैठक

bjp meet
X @BJP4Rajasthan
अंकित सिंह । Sep 28 2023 12:38PM

सूत्रों के मुताबिक किसी भी व्यक्ति का चेहरा पार्टी का प्रतिनिधित्व नहीं करेगा। जोर एकता और सामूहिकता पर है और इस संदेश पर विशेष रूप से जोर दिया गया है। वसुंधरा राजे पार्टी के लिए यात्राएं शुरू करेंगी। वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी से वसुंधरा राजे भी राजनीतिक परिदृश्य का हिस्सा बनी रहेंगी।

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी का चुनाव चिन्ह "कमल" ही भाजपा का चेहरा होगा। देर रात पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच विचार-विमर्श में निर्णय लिया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में कई मुद्दों पर जयपुर में पार्टी के राजस्थान नेतृत्व के साथ रात भर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, बुधवार देर शाम एक होटल में शुरू हुई बैठक देर रात 2 बजे तक चली। प्रदेश में पार्टी की ओर से गुटबाजी को खत्म करने का सख्त निर्देश दिया गया है। प्रदेश से कोई खास चेहरा सामने नहीं रखा जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: चुनावी साल में Ashok Gehlot के करीबी मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकाने पर ED की रेड, इस घोटाले से जुड़े हैं तार!

सूत्रों के मुताबिक किसी भी व्यक्ति का चेहरा पार्टी का प्रतिनिधित्व नहीं करेगा। जोर एकता और सामूहिकता पर है और इस संदेश पर विशेष रूप से जोर दिया गया है। वसुंधरा राजे पार्टी के लिए यात्राएं शुरू करेंगी। वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी से वसुंधरा राजे भी राजनीतिक परिदृश्य का हिस्सा बनी रहेंगी। शाह और नड्डा बुधवार शाम एक विशेष विमान से जयपुर पहुंचे और हवाई अड्डे के पास एक होटल गए जहां पार्टी की कोर कमेटी की बैठक शुरू हुई। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह और नड्डा ने सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ बैठक की। राजे से मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली। इसके बाद पार्टी के राज्य के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक शुरू हुई जिसमें विधानसभा क्षेत्रों व चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: Rahul Gandhi बोले- जल्द लागू हो महिला आरक्षण, जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं PM

हाल में संपन्न हुई चार परिवर्तन यात्राओं पर भी ‘फीडबैक’ लिया गया। सूत्रों ने कहा, ‘‘समीक्षा की गई कि यात्राओं में कहां लोग अधिक आए और कहां कम। इसके कारणों पर चर्चा की गई।’’ बैठक में केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के लिए पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सह प्रभारी नितिन पटेल, राजस्थान के लिए पार्टी के प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल व कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां और अन्य नेता मौजूद थे। बैठक करीब तीन घंटे तक चली। इसके बाद सतीश पूनियां व सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बैठक स्थल से निकलते दिखाई दिए। पार्टी सूत्रों के अनुसार, नड्डा और शाह ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, चुनाव सह प्रभारी नितिन पटेल, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह और कुलदीप विश्नोई और विजया रहाटकर सहित अन्य नेताओं के साथ अगले दौर की बैठक की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़