अमरिंदर सिंह ने पंजाब के लोगों से की अपील, कहा- वैशाखी के मौके पर अपने घरों से बाहर नहीं निकलें
मुख्यमंत्री ने लोगों से यह भी कहा कि वह सोमवार को 11 बजे अपने घर परही कोविड—19 के खिलाफ राज्य की जीत एवं बच्चों की सुरक्षा के लिये प्रार्थना करें। त्यौहार की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल वैशाखी का त्योहार अलग होगा क्योंकि इसके जश्न में परंपरा का अभाव होगा।
चंडीगढ। पंजाब के मुख्यमंत्रीअमरिंदर सिंह ने रविवार को राज्य के लोगों से अपील की कि वह वैशाखी के मौके पर अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जारी लॉकडाउन के बीच पंजाब में वैशाखी का त्यौहार 13 अप्रैल को मनाया जायेगा।
इसे भी पढ़ें: निहंग सिखों ने झड़प के बाद काटा था ASI का हाथ, PGI के डॉक्टरों ने 7 घंटे में जोड़ा
मुख्यमंत्री ने लोगों से यह भी कहा कि वह सोमवार को 11 बजे अपने घर परही कोविड—19 के खिलाफ राज्य की जीत एवं बच्चों की सुरक्षा के लिये प्रार्थना करें। त्यौहार की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल वैशाखी का त्योहार अलग होगा क्योंकि इसके जश्न में परंपरा का अभाव होगा। लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे और न ही एकत्र होकर जलसा आयोजित करेंगे। उन्होंने एक बयान में कहा कि इस कठिन दौर में सबके लिये घरों में रहना और राज्य से कोविड—19 के खात्मे के लिये प्रार्थना करना आवश्यक है।
अन्य न्यूज़