साइबर अपराध से निपटने के लिए 6.69 लाख सिम कार्ड ‘ब्लॉक’ किए: सरकार

SIM card
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

कानून लागू करने वाली एजेंसियों और न्यायिक अधिकारियों की क्षमताओं को उन्नत बनाने के साथ ही साइबर अपराधों से निपटने की व्यापक रणनीति के तहत ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं।

सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने साइबर अपराधों को नियंत्रित करने के प्रयास में 15 नवंबर, 2024 तक 6.69 लाख सिम कार्ड और 1,32,000 आईएमईआई नंबर को ‘ब्लॉक’ किया।

महिला और बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कानून लागू करने वाली एजेंसियों और न्यायिक अधिकारियों की क्षमताओं को उन्नत बनाने के साथ ही साइबर अपराधों से निपटने की व्यापक रणनीति के तहत ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़