कोरोना के मामलों में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत, अखिलेश बोले- भाजपा सरकार के दावों की खुली पोल
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना पीड़ितों के मामलों में भारत ने दुनिया में ‘नंबर 2’ बनकर भाजपा सरकार के दावों की पोल खोल दी है।
लखनऊ। कोरोना वायरस के मामलों में भारत के दुनिया के सभी देशों में दूसरे स्थान पर पहुंच जाने पर केंद्र सरकार पर हमला करते हुये समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने ‘आरोग्य सेतु ऐप से जनता का डेटा तो ले लिया पर ऐप कोरोना वायरस के नियंत्रण में असफल रहा’। यादव ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि कोरोना पीड़ितों के मामलों में भारत ने दुनिया में ‘नंबर 2’ बनकर भाजपा सरकार के दावों की पोल खोल दी है। सरकार ने आरोग्य सेतु से जनता का डेटा तो ले लिया पर यह ऐप कोरोना वायरस के नियंत्रण में असफल रहा।
इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव की योगी सरकार से मांग, नौजवानों की समस्याओं के समाधान के लिये यूथ चार्टर जारी करे
उन्होंने कहा कि भाजपा के थाली, ताली व दीये जलाने के इवेंट मैनेजमेंट के नाटक का सच भी अब जनता के सामने है। देश में एक दिन में 90,802 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सोमवार को कोविड-19 मरीजों की संख्या 42 लाख के पार चली गई है।
कोरोना पीड़ितों के मामलों में भारत ने दुनिया में ‘नंबर 2’ बनकर भाजपा सरकार के दावों की पोल खोल दी है. सरकार ने आरोग्य सेतु से जनता का डेटा तो ले लिया पर ये कोरोना के नियंत्रण में असफल रहा.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 7, 2020
भाजपा के थाली, ताली व दीये जलाने के इवेंट मैनेजमेंट के नाटक का सच भी अब जनता के सामने है. pic.twitter.com/g63AE3UPmp
अन्य न्यूज़