आपदा में अवसर तलाश रही योगी सरकार और भ्रष्टाचार का बोलबालाः अजय कुमार लल्लू

Ajay Kumar Lallu

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को जनपद सुल्तानपुर तथा गाजीपुर सहित कुछ अन्य जनपदों की कतिपय ग्राम पंचायतों में पल्स आक्सीमीटर तथा इन्फ्रारेड थर्मामीटर की बाजार मूल्य से अधिक दर पर खरीद किए जाने के प्रकरण को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए इस मामले की जांच हेतु विशेष जांच दल के गठन के निर्देश दिए थे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के कई जिलों में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट की खरीद में हुए कथित घोटालों के लिए योगी सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों को सरकारी संरक्षण मिला हुआ है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को जारी एक बयान में आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘योगी सरकार से शासन-प्रशासन बिलकुल नहीं चल पा रहा है। प्रदेश में घोटालों की बाढ़ आई हुयी है। एक के बाद एक घोटाला सामने आ रहा है। वैश्विक महामारी में जहाँ एक ओर लोगों की कमर टूट गयी है वहीं घोटालेबाजों की योगी सरकार की प्रशासनिक अक्षमता के चलते पौ बारह है।’’  प्रदेश अध्यक्ष लल्लू ने कहा कि मौजूदा योगी सरकार का पूरा अमला आपदा में अवसर तलाशता नजर आ रहा है, महामारी के बावजूद वह घोटाले और भ्रष्टाचार को नए आयाम दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इन घोटालेबाजों पर लगाम लगाये जाने की बजाय घोटालों के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों पर ही मुकदमा ठोक रही है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना अस्पतालों में चिकित्सक नियमित अंतराल पर मरीजों को देखें: योगी आदित्यनाथ

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को जनपद सुल्तानपुर तथा गाजीपुर सहित कुछ अन्य जनपदों की कतिपय ग्राम पंचायतों में पल्स आक्सीमीटर तथा इन्फ्रारेड थर्मामीटर की बाजार मूल्य से अधिक दर पर खरीद किए जाने के प्रकरण को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए इस मामले की जांच हेतु विशेष जांच दल के गठन के निर्देश दिए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़