मध्य प्रदेश में दो माह बाद नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार, तीन की मौत

corona infected
दिनेश शुक्ल । Mar 10 2021 10:39PM

नये मामलों में इंदौर-184, भोपाल-92, जबलपुर-30, ग्वालियर-15, उज्जैन-19, खरगौन-19, रतलाम-15, बैतूल-15, छिंदवाड़ा-12 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। इनमें 10 जिले ऐसे हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे। मध्य प्रदेश में करीब दो महीने बाद नये संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार पहुंचा है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 516 नये मामले सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 66 हजार 043 और मृतकों की संख्या 3877 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-184, भोपाल-92, जबलपुर-30, ग्वालियर-15, उज्जैन-19, खरगौन-19, रतलाम-15, बैतूल-15, छिंदवाड़ा-12 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। इनमें 10 जिले ऐसे हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे। मध्य प्रदेश में करीब दो महीने बाद नये संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार पहुंचा है।

इसे भी पढ़ें: हरिद्वार में १२ नहीं ११ साल बाद ही पड़ रहा है कुंभ, क्या है बृहस्पति की आकाशीय स्थिति

बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को प्रदेशभर में 16,635 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 516 पॉजिटिव और 16,119 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 59 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 3.1 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,65,527 से बढ़कर 2,66,043 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 61,227, भोपाल-44,883, जबलपुर 16,854, ग्वालियर 16,625, सागर 5610, खरगौन 5609, उज्जैन 5216, रतलाम-4856, रीवा-4239, धार-4195, होशंगाबाद 3948, बैतूल-3861. विदिशा-3682, शिवपुरी-3661, नरसिंहपुर-3564, सतना-3538, मुरैना 3242, बालाघाट-3242, छिंदवाड़ा 3137, नीमच 3105, बड़वानी 3030, शहडोल 3006, देवास-2990, मंदसौर 2955, दमोह-2920, सीहोर-2859, झाबुआ 2644, रायसेन-2516, राजगढ़-2517, खंडवा 2424, कटनी 2304, हरदा-2174, सीधी 2146, अनूपपुर 2133, छतरपुर-2113, सिंगरौली 1991, दतिया 1922, शाजापुर 1829, सिवनी 1624, गुना-1584, श्योपुर 1559, भिण्ड-1506, टीकमगढ़ 1330, उमरिया-1324, अलीराजपुर 1320, मंडला-1248, पन्ना 1169, अशोकनगर-1145, डिंडौरी 1068, बुरहानपुर 1026, निवाड़ी 685 और आगरमालवा 688 मरीज शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: एमपी बोर्ड ने जारी किया बोर्ड परीक्षाओं का ब्लू प्रिंट

राज्य में आज कोरोना से तीन मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर, भोपाल और रतलाम जिले के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3874 से बढ़कर 3877 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 938, भोपाल 621, ग्वालियर-230, जबलपुर-252, खरगौन-110, सागर-152, उज्जैन 104, रतलाम-83, धार-59, रीवा-35, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-30, विदिशा-72, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-79, बालाघाट-14, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-31, छिंदवाड़ा-48, सीहोर-48, दमोह-93, मंदसौर-36, झाबुआ-27, रायसेन-46, राजगढ़-70, खंडवा-63, कटनी-21, हरदा-36, छतरपुर-32, अनूपपुर-15, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-22, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-16, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-18, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-04, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-27, निवाड़ी-03 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।

इसे भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 14 वर्ष का सश्रम कारावास

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,58,251 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 309 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 3711 से बढ़कर 3915 हो गए हैं। बता दें कि प्रदेश में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में करीब दो महीने बाद 500 से अधिक नये संक्रमित मिले हैं। इससे पहले 10 जनवरी 2021 को 620 नये प्रकरण सामने आए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़