एमपी बोर्ड ने जारी किया बोर्ड परीक्षाओं का ब्लू प्रिंट
दिनेश शुक्ल । Mar 10 2021 6:23PM
नये ब्लू प्रिंट में दावा किया गया है कि यह छात्रों के लिए सहज और सार्थक साबित होगा। विषय विशेषज्ञों की अनुशंसा एवं मंडल से मान्यता-संबद्धता प्राप्त संस्थाओं के शिक्षकों की राय अनुसार हाई सेकेंडरी परीक्षा 2021 के विषय अंग्रेजी विशिष्ट में फिक्शन एवं ड्रामा जिन्हें पूर्व में ही छात्रों को पढ़ा लिया गया है
भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) ने मंडल की परीक्षाओं के लिए मंगलवार ब्लू प्रिंट जारी कर दिया। यह ब्लू प्रिंट जारी करने के पहले इसे तीन बार बदला गया। हाई सेकेंडरी परीक्षा 2021 के विषय अंग्रेजी विशिष्ट के ब्लू प्रिंट में फिक्शन एवं ड्रामा यथावत रखा गया है। नए ब्लू प्रिंट को माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: हरिद्वार में १२ नहीं ११ साल बाद ही पड़ रहा है कुंभ, क्या है बृहस्पति की आकाशीय स्थिति
एमपी बोर्ड के जनसम्पर्क अधिकारी एस.के. चौरसिया ने बताया कि इन ब्लू प्रिंट पर छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और मीडिया के माध्यम से आपत्ति प्राप्त हुई थी। उसी के अनुसार इसे विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया। इसमें सीबीएसई द्वारा कम किए गए पाठ्यक्रमों के साथ-साथ मंडल द्वारा कम किए गए पाठ्यक्रमों को हटाकर मंगलवार को संशोधित नवीन ब्लू प्रिंट जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें: शराब पीकर विवाद, बचाव करने आए युवक की हत्या
नये ब्लू प्रिंट में दावा किया गया है कि यह छात्रों के लिए सहज और सार्थक साबित होगा। विषय विशेषज्ञों की अनुशंसा एवं मंडल से मान्यता-संबद्धता प्राप्त संस्थाओं के शिक्षकों की राय अनुसार हाई सेकेंडरी परीक्षा 2021 के विषय अंग्रेजी विशिष्ट में फिक्शन एवं ड्रामा जिन्हें पूर्व में ही छात्रों को पढ़ा लिया गया है, जिन विद्यालय में नहीं पढ़ाया गया है, उन विद्यालय में इस भाग को पढ़ाने के लिए पर्याप्त समय है। साथ ही यह भी मत रहा है कि इस भाग को हटाने से इस विषय के प्रश्न पत्रों के लिए आवंटित 30 अंकों का विभाजन अन्य भाग में किया जाना संभव नहीं है। अत: मंडल द्वारा छात्र हित में हाई सेकेंडरी परीक्षा 2021 के विषय अंग्रेजी विशिष्ट के ब्लूप्रिंट में फिक्शन एवं ड्रामा को यथावत रखा गया है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़