Uttar Pradesh : मामूली विवाद को लेकर दोस्त की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Crime news
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

बलरामपुर नगर में मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने मित्र बीमा एजेंट की गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बलरामपुर। बलरामपुर नगर में मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने मित्र बीमा एजेंट की गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गदुरहवा मुहल्ले में बुधवार को फरहान नामक व्यक्ति का अपने मित्र मोहम्मद वसीम (24) से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान उसने वसीम को गोली मार दी। वसीम बीमा एजेंट के तौर पर काम करता था। 

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल वसीम को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने नाजुक हालत को देखते हुए उसे बहराइच रेफर कर दिया। बहराइच के अस्पताल में डाक्टरों ने वसीम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मृतक की बहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी फरहान को देर रात नेपाल सीमा क्षेत्र के मजगवा इलाके में गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़