Murshidabad Violence: धुलियान से भागकर मालदा पहुंचे कई हिन्दू परिवार, स्कूल में ली शरण

West Bengal Violence
X/@SuvenduWB
एकता । Apr 13 2025 4:04PM

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को इस घटना के कुछ वीडियो शेयर किए और ममता सरकार पर तीखा हमला बोला। अधिकारी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'धर्मांध कट्टरपंथियों के डर से मुर्शिदाबाद के धुलियान से 400 से अधिक हिंदू नदी पार कर पार लालपुर हाई स्कूल, देवनापुर-सोवापुर जीपी, बैसनबनगर, मालदा में शरण लेने को मजबूर हुए। बंगाल में धार्मिक उत्पीड़न वास्तविक है।'

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अब तनावपूर्ण शांति है। पिछले कुछ दिनों में राज्य के इलाकों में हुई हिंसा के कारण कई लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं। मुर्शिदाबाद के धुलियान से 400 से ज़्यादा हिंदू पलायन कर मालदा चले गए हैं। सभी हिंदुओं ने लालपुर हाई स्कूल में शरण ली है। भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को इस घटना के कुछ वीडियो शेयर किए और ममता सरकार पर तीखा हमला बोला।

अधिकारी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'धर्मांध कट्टरपंथियों के डर से मुर्शिदाबाद के धुलियान से 400 से अधिक हिंदू नदी पार कर पार लालपुर हाई स्कूल, देवनापुर-सोवापुर जीपी, बैसनबनगर, मालदा में शरण लेने को मजबूर हुए। बंगाल में धार्मिक उत्पीड़न वास्तविक है।'

ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अधिकारी ने लिखा, 'टीएमसी की तुष्टिकरण की राजनीति ने कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा दिया है। हिंदुओं का शिकार किया जा रहा है, हमारे लोग अपनी ही धरती पर जान बचाने के लिए भाग रहे हैं! कानून और व्यवस्था को इस तरह से खराब होने देने के लिए राज्य सरकार को शर्म आनी चाहिए।'

इसे भी पढ़ें: सांसद चाय की चुस्की ले रहे हैं और राज्य खून से लथपथ है, Bengal BJP का यूसुफ पठान और ममता बनर्जी पर तीखा हमला

अधिकारी द्वारा साझा किए गए वीडियो में एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसका घर जला दिया गया था, और पुलिस अधिकारियों ने मदद के लिए कुछ नहीं किया, बस घटनास्थल से भाग गए। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में तैनात सीमा सुरक्षा बल या बीएसएफ, जिला और राज्य पुलिस के साथ मिलकर लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने बताया कि मुर्शिदाबाद में शुक्रवार रात वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ भीड़ द्वारा की गई हिंसा के बाद कथित तौर पर तीन लोगों की मौत हो गई। कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया, और पुलिस के अनुसार, स्थिति अब नियंत्रण में है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़