RR vs GT: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में रचा इतिहास, दुनिया कर रही सलाम

Vaibhav Suryavanshi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 28 2025 10:49PM

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबले में वैभव ने शतक लगाकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने ये कारनामा महज 35 गेंदों में किया। इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं।

आईपीएल में हर दिन कुछ ना कुछ अलग देखने को मिलता है। वहीं आईपीएल के 18वें सीजन में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबले में वैभव ने शतक लगाकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने ये कारनामा महज 35 गेंदों में किया। इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं। 

IPL में अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर

 14 वर्ष 32 दिन- वैभव सूर्यवंशी (RR) vs GT, 2025*

17 वर्ष 175 दिन- रियान पराग (RR) vs DC, 2019

18 वर्ष 169 दिन- संजू सैमसन (RR) vs RCB, 2013

वहीं वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय भी बन गए हैं। आईपीएल में सबसे तेज शतक क्रिस गेल को नाम है। 

गेल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ आरसीबी के 30 गेंद पर शतक जड़ा था। युसुफ पठान ने राजस्थान रॉयल्स के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2010 में 37 गेंद पर शतक जड़ा। वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद पर शतक जड़कर पठान को पीछे छोड़ा। वैभव सूर्यवंशी ने 28 गेंद पर 7 चौके और 11 छक्के की मदद से 101 रन बनाए। उन्होंने 265.79 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़