सांसद चाय की चुस्की ले रहे हैं और राज्य खून से लथपथ है, Bengal BJP का यूसुफ पठान और ममता बनर्जी पर तीखा हमला

Yusuf Pathan
X
एकता । Apr 13 2025 2:57PM

पठान की पोस्ट को लेकर बंगाल बीजेपी ने ममता बनर्जी और उनकी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। बंगाल बीजेपी ने एक्स हैंडल पर घिबली स्टाइल की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मालदा-मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की हत्या हो रही है और टीएमसी के यूसुफ पठान चाय के साथ ऐसे पोज दे रहे हैं जैसे छुट्टी मना रहे हों। सांसद चाय पी रहे हैं और राज्य खून से लथपथ है।'

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद समेत कई इलाकों में हुई हिंसा में एक तरफ तीन लोगों की मौत हो गई है और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार के सांसद यूसुफ पठान अपनी ही दुनिया में खोए हुए हैं। हिंसा के एक दिन बाद, पठान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर चाय पीते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिस पर विवाद खड़ा हो गया। भाजपा ने रविवार को पठान की पोस्ट को लेकर ममता बनर्जी और उनकी पार्टी पर निशाना साधा है।

दरअसल, पठान ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आरामदायक दोपहर, अच्छी चाय और शांत माहौल। बस इस पल का आनंद ले रहे हैं।' पठान बहरामपुर से तृणमूल सांसद हैं। उनके जिले के कई हिस्सों में वक्फ एक्ट को लेकर अशांति है। यही वजह है कि उनकी तस्वीरों पर विवाद खड़ा हो गया।

इसे भी पढ़ें: Himanta Biswa Sarma ने भारत में निर्मित रोबोटिक सर्जरी मशीन Medi JARVIS असम को समर्पित की

पठान की पोस्ट को लेकर बंगाल बीजेपी ने ममता बनर्जी और उनकी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। बंगाल बीजेपी ने एक्स हैंडल पर घिबली स्टाइल की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मालदा-मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की हत्या हो रही है और टीएमसी के यूसुफ पठान चाय के साथ ऐसे पोज दे रहे हैं जैसे छुट्टी मना रहे हों। ये है ममता का बंगाल - जहां आयातित सांसद चाय पी रहे हैं और राज्य खून से लथपथ है। अपमान काफी नहीं है। ये दिनदहाड़े विश्वासघात है।'

इस तस्वीर में ममता और पठान जलते बंगाल में खड़े होकर चाय पी रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में ममता चाय पीते हुए और टीवी पर जलते बंगाल की खबरें देखते हुए नजर आ रही हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़