राहुल गांधी के इनकार के बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता होंगे अधीर रंजन चौधरी

adhir-ranjan-chowdhary-will-be-congress-leader-in-lok-sabha
[email protected] । Jun 18 2019 5:21PM

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मंगलवार को हुई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई। कांग्रेस को इस बार के लोकसभा चुनाव में सिर्फ 52 सीटें मिली हैं जो नेता प्रतिपक्ष का दर्जा प्राप्त करने के लिए जरूरी संख्या से कम है।

नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में पार्टी के नेता हो सकते हैं। पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने चौधरी के नाम को स्वीकृति प्रदान कर दी है। कांग्रेस ने सदन में नेता को लेकर फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। यह पूछे जाने पर कि लोकसभा में पार्टी का नेता कौन होगा, चौधरी ने कहा कि मंगलवार को हुई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई। कांग्रेस को इस बार के लोकसभा चुनाव में सिर्फ 52 सीटें मिली हैं जो नेता प्रतिपक्ष का दर्जा प्राप्त करने के लिए जरूरी संख्या से कम है।

इसे भी पढ़ें: सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लेंगी ममता बनर्जी, पत्र लिखकर दी ये सलाह

अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल से पांच बार से सांसद हैं। वह 1999 के बाद से एक बार भी चुनाव नहीं हारे हैं। वह फिलहाल मुर्शिदाबाद जिले की बहरामपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। चौधरी अतीत में पश्चिम बंगाल विधानसभा का सदस्य रहने के साथ पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़