दिल्ली में हैवानियत की इंतहा करने वाले आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

car accident
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

राजधानी दिल्ली के कंझावला इलाके में युवती को गाड़ी से घटीने और मौत के मामले में दिल्ली पुलिस को आरोपियों की रिमांड मिली है। दिल्ली पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। मामले की जांच में डुटी पुलिस ने पांच दिन की रिमांड मांगी थी।

दिल्ली में हुए कंझावला कांड में सभी आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों को दो जनवरी को अदालत में पेश किया। यहां पुलिस ने सभी आरोपियों की पांच दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों और एक्सीडेंट में उपयोग हुई गाड़ी को जब्त कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर-एक जनवरी की रात को स्कूटी पर जा रही युवती को गाड़ी से दरिंदों ने जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद आरोपी मृतक युवती को कई किलोमीटर तक घसीटते रहे। युवती कई किलोमीटर तक घसीटने से युवती की मौत हो गई। इस मामले में एफएसएल की टीम भी स्पॉट पर जा रही है। सुल्तानपुरी के कृष्ण विहार में ये एक्सीडेंट हुआ था। दिल्ली पुलिस ने इस जगह का दौरा भी किया है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के दफ्तर का घेराव भी किया। आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मांग की कि मृतक युवती को इंसाफ मिले। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने उपराज्यपाल को बर्खास्त करने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का भी उपयोग किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़