किसान परिवार में जन्म, मीडिया में किया काम, कौन हैं AAP के CM फेस Isudan Gadhvi, पत्रकारिता से सियासत तक का पूरा सफर यहां जानें

Isudan
Creative Common
अभिनय आकाश । Nov 4 2022 3:02PM

इसुदान गढ़वी गुजरात के स्थानीय पत्रकार हैं। बीते साल जून के महीने में अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी जॉइन कराया है। इसुदान गढ़वी को गुजरात के टीवी जगत का बेहद लोकप्रिय एंकर बताया जाता है। वो गुजराती मीडिया में सबसे कम उम्र के चैनल हेड थे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को इसुदान गढ़वी को गुजरात में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया। गढ़वी एक पूर्व टीवी पत्रकार और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव हैं। इसुदान गढ़वी के नाम की घोषणा करते हुए, केजरीवाल ने कहा: “हम एक कमरे में बैठे सीएम उम्मीदवार को नहीं चुनते हैं। भगवंत मान को आम आदमी पार्टी ने नहीं बल्कि पंजाब की जनता ने मुख्यमंत्री चुना था। जैसा कि हमें यकीन है कि आप अगली सरकार बनाएगी, हम एक सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं कर रहे हैं, बल्कि गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: गुजरात चुनाव में यह 25 विधानसभा सीटें हर बार सुर्खियों में रही हैं, इस बार भी इन पर है सबकी नजर

इसुदान गढ़वी गुजरात के स्थानीय पत्रकार हैं। बीते साल जून के महीने में अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी जॉइन कराया है। इसुदान गढ़वी को गुजरात के टीवी जगत का बेहद लोकप्रिय एंकर बताया जाता है। वो गुजराती मीडिया में सबसे कम उम्र के चैनल हेड थे। पिछले 5 सालों से इसुदान गढ़वी राज्य के मशहूर वीटीवी गुजरात पर एक लोकप्रिय प्राइम टाइम टीवी शो होस्ट करते थे। 

ऐसा रहा शुरुआती सफर 

गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के पिपलिया में जन्में गढ़वी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जाम खंभालिया में पूरी की और फिर कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने 200 में गुजरात विद्यापीठ से जर्नलिज्म की पढ़ाई की। फिर वो दूरदर्शन से जुड़ गए। 2015 में इसुदान अहमदाबाद आए और प्रमुख गुजराती चैनल वी टीवी के एडीटर बन गए। इस दौरान उनकी उम्र महज 32 साल थी। इसुदान ने महामंथन नाम से एक शो की शुरुआत की और वो जिसमें एंकर की भूमिका में होते थे। इस शो में इसुदान ने आम लोगों और किसानों पर फोकस करना शुरु कर दिया।  

इसे भी पढ़ें: गुजरात के लिए ‘आप’ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेंगे केजरीवाल

पत्रकार से  बने राजनेता

पिछले साल जब आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए संगठन को विस्तार देने की योजना शुरु की तो इसी दौरान इसुदान पत्रकारिता छोड़ राजनीति में आ गए। इसुदान गढ़वी ने जून 2021 में इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद कहा गया कि वे पत्रकारिता छोड़ जनता के लिए काम करेंगे। बाद में उनके राजनीति में आने की अटकलें शुरू हो गईं। फिर जून 2021 में जब अरविंद केजरीवाल गुजरात पहुंचे तो इसुदान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। 

केजरीवाल ने जारी किया था नंबर

अरविंद केजरीवाल ने 29 अक्टूबर को सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से पूछा था कि वो किसे सीएम पद पर देखना चाहते हैं। उन्होंने जनता की राय जानने के लिए एक नंबर भी जारी किया था। जिस पर कॉल और व्हाट्सएप के जरिये लोग 3 नवंबर यानी गुरुवार की शाम तक अपनी राय दे सकते थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़