तृणमूल कांग्रेस की नेता का प्रहार कहा- आम आदमी पार्टी भी गोवा में भाजपा विरोधी समूह का हिस्सा!

AAP also part of anti-BJP space in Goa

कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ संभावित गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर महुआ ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहती है और जो भी जरूरी होगा हम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भाजपा नहीं जीते और न ही सरकार का गठन करे।

पणजी। तृणमूल कांग्रेस की गोवा प्रभारी महुआ मोइत्रा ने शनिवार को कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी अगली सरकार का गठन नहीं कर सकें, इसके लिये पार्टी से जो भी बन पड़ेगा वह सब करेगी। इसके साथ ही तृकां नेता ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी भी गोवा में भाजपा विरोधी समूह का हिस्सा है। महुआ के इस बयान को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी द्वारा खुद को भाजपा विरोधी धुरी के रूप में पेश करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। गोवा में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। पणजी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोइत्रा ने यह भी कहा कि (भाजपा की हार सुनिश्चित करने के लिये) कुछ भी करने में कोई संकोच नहीं होना चाहिये।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय जेल नंबर 13 में दिल्ली कारा विभाग का छापा, 19 मोबाइल फोन और नकदी हुए बरामद

कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ संभावित गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर महुआ ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहती है और जो भी जरूरी होगा हम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भाजपा नहीं जीते और न ही सरकार का गठन करे।’’ इससे एक एक दिन पहले महुआ ने ट्वीट किया था कि तृकां ‘‘भाजपा को हराने के लिये सबकुछ करेगी’’ और इसमें कांग्रेस तथा जीपीएफ को टैग किया था। हालांकि, महुआ ने अपने ट्वीट में आम आदमी पार्टी का नाम नहीं लिया था। तृकां नेता ने शनिवार को कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी भी भाजपा विरोधी समूह का हिस्सा है। हो सकता है कि मैने पार्टी का नाम ट्वीट में नहीं लिया हो। हम उसे भी शामिल कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है।’’ यहां गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने अतीत में जोर देकर कहा था कि गोवा विधानसभा चुनाव के लिये आप तृकां से गठजोड़ नहीं करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़