ये क्या हो रहा है! आदित्य ठाकरे ने सुबह की सभा, उसी जगह के शिवसैनिक शाम होते-होते शिंदे समूह में हुए शामिल
आदित्य ठाकरे ने भिवंडी में आक्रामक भाषण दिया और एकनाथ शिंदे के साथ विद्रोहियों पर जमकर निशाना भी साधा। इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि आदित्य की शिवसंवाद यात्रा से स्थानीय शिवसैनिकों में नई आशा जगेगी।
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद पार्टी में असंतोष अपने चरम पर है। शिंदे धड़े को पूरे राज्य से समर्थन मिल रहा है। ऐसे में शिवसेना को उबरने के लिए पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अब कमर कस ली है और आदित्य ठाकरे भी सक्रिय हो गए हैं। मुंबई में निष्ठा यात्रा के बाद अब आदित्य ठाकरे शिवसंवाद के जरिए युवाओं से संवाद कर रहे हैं। हालांकि, यह बात सामने आई है कि जिस जगह आदित्य ठाकरे ने सुबह सभा की थी, उसी जगह के शिवसैनिक शिंदे समूह में शामिल हो गए हैं, जिससे पार्टी में हड़कंप मच गया है।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रदर्शन, नाना पटोले बोले- मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ यह आर–पार की लड़ाई
मिली जानकारी के मुताबिक आदित्य ठाकरे ने राज्यव्यापी शिवसंवाद यात्रा शुरू कर दी है। यात्रा के पहले चरण में आदित्य ठाकरे भिवंडी पहुंचे। आदित्य ठाकरे ने भिवंडी में आक्रामक भाषण दिया और एकनाथ शिंदे के साथ विद्रोहियों पर जमकर निशाना भी साधा। इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि आदित्य की शिवसंवाद यात्रा से स्थानीय शिवसैनिकों में नई आशा जगेगी। हालांकि, इस भाषण के चंद घंटों के भीतर ही भिवंडी से शिवसैनिक एकनाथ शिंदे से जाकर मुलाकात की है, जिससे शिवसेना की परेशानी और बढ़ती हुई ही नजर आ रही है।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भाजपा की रीढ़ है देवेंद्र फडणवीस, जानें राम नगर के पार्षद से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक का सफर
एकनाथ शिंदे ने खुद दी जानकारी
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक फोटो ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। एकनाथ शिंदे ने एक ट्वीट में कहा कि ठाणे जिले के भिवंडी नगर निगम और ठाणे ग्रामीण मंडल के शिवसेना पार्षदों और पदाधिकारियों ने आधिकारिक आवास नंदनवन में मुलाकात की और गठबंधन सरकार को समर्थन दिया। इसलिए अब सियासी गलियारों में यह चर्चा शुरू हो गई है कि आदित्य ठाकरे की 'निष्ठा यात्रा' और 'शिव संवाद यात्रा' शिवसेना में पड़ रही फूट को रोक पाएगी।
अन्य न्यूज़