Aaditya Thackeray ने समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई को बताया भाजपा की 'बी टीम', पार्टी ने किया पलटवार

Aaditya Thackeray
X
एकता । Dec 8 2024 5:30PM

आदित्य ठाकरे ने कहा, 'अखिलेश यादव अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन यहां सपा (सपा की महाराष्ट्र इकाई) कभी-कभी भाजपा की बी टीम की तरह व्यवहार करती है। हमारा हिंदुत्व स्पष्ट है। हमारा हिंदुत्व 'हृदय में राम और हाथ को काम' के बारे में है।'

शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी पर निशाना साधा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर महाराष्ट्र में 'भाजपा की बी टीम' के तौर पर व्यवहार करने का आरोप लगाया। बता दें, आदित्य की प्रतिक्रिया आजमी की एमवीए छोड़ने की घोषणा के एक दिन बाद आयी है।

आदित्य ठाकरे ने कहा, 'मैं उन पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। अखिलेश यादव अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन यहां सपा (सपा की महाराष्ट्र इकाई) कभी-कभी भाजपा की बी टीम की तरह व्यवहार करती है। हमारा हिंदुत्व स्पष्ट है। हमारा हिंदुत्व 'हृदय में राम और हाथ को काम' के बारे में है। हमारा हिंदुत्व सभी को साथ लेकर चलता है। बी टीमों को हमें नहीं सिखाना चाहिए, महाराष्ट्र ने देखा है कि उद्धव ठाकरे ने सभी को एक साथ आगे बढ़ाया।'

इसे भी पढ़ें: सीमाओं पर ड्रोन निरोधी यूनिट स्थापित करेगी मोदी सरकार, BSF स्थापना दिवस समारोह में Amit Shah ने की घोषणा

आदित्य ठाकरे की टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "हमने दो सवाल उठाए हैं। पहला, क्या आप कट्टर हिंदुत्व विचारधारा की ओर बढ़ रहे हैं? दूसरा, हमने पूछा कि आपको वोट किसने दिए? इन बिंदुओं को स्पष्ट किए बिना आदित्य ने ऐसा आरोप लगाया है जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं। यह गलत है और हम इस बारे में वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे।"

आजमी ने की थी महविकास आघाड़ी से अलग होने की घोषणा

आजमी ने शनिवार को खुदको महविकास आघाड़ी से अलग करने की घोषणा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ट्वीट में लिखा था कि समाजवादी पार्टी को महाराष्ट्र में अकेले चलना गवारा है, लेकिन माविकास अघाड़ी में रहते हुए शिवसेना UBT की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना हरगिज़ गवारा नहीं।'

आज़मी ने पीटीआई को बताया, 'शिवसेना (यूबीटी) द्वारा एक अख़बार में बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने वालों को बधाई देने के लिए एक विज्ञापन दिया गया था। उनके (उद्धव ठाकरे) सहयोगी ने भी मस्जिद के विध्वंस की सराहना करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है। हम एमवीए छोड़ रहे हैं। मैं अखिलेश यादव से बात कर रहा हूं।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़