महाराष्ट्र के बीड में एक पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 8 2025 6:20PM
शिवाजीनगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अनंत इंगले नामक इस कर्मी ने बीड में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप एक पेड़ पर फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।
महाराष्ट्र के बीड जिले में बुधवार को पुलिस विभाग में कार्यरत 34-वर्षीय एक कर्मी ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि यह कर्मी बीड के पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में काम करता था और वित्तीय परेशानियों से घिरा था तथा वह हाल में उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा देने के बाद से तनाव में था।
शिवाजीनगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अनंत इंगले नामक इस कर्मी ने बीड में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप एक पेड़ पर फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़