सूरत में प्रवासी मजदूर के साथ मार-पीट के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

मम

गुजरात के सूरत शहर में शुक्रवार को एक व्यक्ति को झारखंड के एक प्रवासी मजदूर के साथ मार-पीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। झगड़ा दोनों के बीच टिकट बुक करने को लेकर हुआ था।

गुजरात के सूरत शहर में शुक्रवार को एक व्यक्ति को झारखंड के एक प्रवासी मजदूर के साथ मार-पीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। झगड़ा दोनों के बीच टिकट बुक करने को लेकर हुआ था। वहीं कांग्रेस ने दावा किया कि आरोपी राजेश वर्मा भाजपा का कार्यकर्ता है लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने आरोपों को खारिज कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के अपने समकक्ष से कोरोना की स्थिति पर चर्चा की

आरोपी के कार्यालय के बाहर हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। सहायक पुलिस आयुक्त ए. एम. परमार ने कहा, ‘‘ झारखंड के वासुदेव वर्मा ने राजेश को उसके गृह निवास का टिकट खरीदने के लिए पैसे दिए थे।’’ एसीपी ने कहा, ‘‘ वासुदेव के टिकट लेने के लिए वहां पहुंचने के बाद दोनों के बीच बहस हुई और फिर राजेश ने वासुदेव की पिटाई कर दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़