Uttarakhand Bus Falls Gorge | उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 40 लोगों को ले जा रही बस खाई में गिरी, अभी 22 शवों को निकाला गया, अन्य की तलाश जारी

Uttarakhand Bus Falls Gorge
ANI
रेनू तिवारी । Nov 4 2024 11:06AM

उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां अल्मोड़ा-सल्ट क्षेत्र में एक यात्री बस गहरी खाई में गिर गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, 46 यात्रियों को ले जा रही बस कुपी में मरचूला के पास खाई में गिर गई। बस के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां अल्मोड़ा-सल्ट क्षेत्र में एक यात्री बस गहरी खाई में गिर गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, 46 यात्रियों को ले जा रही बस कुपी में मरचूला के पास खाई में गिर गई। बस के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। अभी विवरण की प्रतीक्षा है। 

इसे भी पढ़ें: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चुनाव प्रस्तावक मंडल मुर्मू भाजपा में शामिल

यात्री बस गहरी खाई में गिरी

फिलहाल एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी तभी अल्मोड़ा के मरचूला में यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि अब तक 22 लोगों की मौत की सूचना मिली है। पांडे ने बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बस जब 200 मीटर गहरी खाइ्र में गिरी तब उसमें करीब 40 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) के कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: केरल ट्रेन हादसा: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने मृतक श्रमिकों के परिजन को मुआवजा देने की घोषणा की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया रिएक्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में लोगों की जान जाने पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अल्मोड़ा जिले के मरचूला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।’’ उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, "दुर्घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालने और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए तेजी से काम कर रही हैं। जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़