केरल ट्रेन हादसा: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने मृतक श्रमिकों के परिजन को मुआवजा देने की घोषणा की

stalin
ANI

शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करने के अलावा मैंने मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से तीन-तीन लाख रुपये देने का आदेश दिया है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने केरल में ट्रेन की चपेट में आने से मारे गए सेलम जिले के चार सफाई कर्मचारियों के परिजन को तीन-तीन लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की सोमवार को घोषणा की।

ये मजदूर पलक्कड़ जिले के शोरानूर रेलवे स्टेशन के निकट भारतपुझा पुल के पास शनिवार को रेलवे पटरियों की सफाई कर रहे थे, तभी तिरुवनंतपुरम जा रही केरल एक्सप्रेस ट्रेन से कट कर उनकी मौत हो गई।

मुख्यमंत्री ने यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि सेलम जिले के आदिमलाईपुदुर गांव के ए. लक्ष्मणन (55) और वल्ली लक्ष्मणन (45), टी पेरुमलपलायम के आर. लक्ष्मणन (45) और अल्लिकुट्टई गांव के वी राजम्मल (43) केरल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘चार श्रमिकों की मौत की दुखद खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करने के अलावा मैंने मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से तीन-तीन लाख रुपये देने का आदेश दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़