सूखे बोरवेल में गिरी थी 1 साल की बच्ची, 11 घंटे के बचाव कार्य के बाद सुरक्षित निकली बच्ची

Rescue operation in chattarpur
सुयश भट्ट । Dec 17 2021 2:19PM

बच्ची लगभग 15 फुट की गहराई पर फंसी थी और लगातार रो रही थी। राहत और बचाव कार्य में लगे दलों ने बोरवेल के समानान्तर लगभग 10 फुट की दूरी पर जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदा। उसके बाद सुरंग बनाई गई और बच्ची को सुरक्षित निकला लिया गया।

भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बोरवेल के गड्ढे में 1 साल की दिव्यांशी गिर गई थी। जानकारी मिली है कि करीब 11 घंटे तक चले राहत और बचाव कार्य के बाद बोरवेल से सुरक्षित निकाल लिया गया है। बच्ची को सकुशल बाहर निकालने में जिला प्रशासन कामयाब रहा है। फिलहाल बच्ची को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला अस्पताल भर्ती करवाया है।

इसे भी पढ़ें:ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई 

आपको बता दें कि नौगांव थाना क्षेत्र के दौनी गांव में गुरुवार की दोपहर को एक मासूम बच्ची के खेत के सूखे पड़े बोरवेल में गिर गई थी। यह हादसा तब हुआ जब दिव्यांशी नाम की बालिका अपनी मां रामसखी कुशवाहा और दो बहनों के साथ खेत पर थी।

दरअसल रामसखी खेत में पानी लगा रही थी और तभी दिव्यांशी खेलते खेलते सूखे बोरवेल के गड्ढे में जा गिरी। जिसके बाद गांव वालों और प्रशासन को मिली तो राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

 इसे भी पढ़ें:ग्वालियर को गडकरी ने दी करोड़ों की सौगात पर धन्यवाद के साथ-साथ सिंधिया ने माफी क्यों मांगी? 

बच्ची लगभग 15 फुट की गहराई पर फंसी थी और लगातार रो रही थी। राहत और बचाव कार्य में लगे दलों ने बोरवेल के समानान्तर लगभग 10 फुट की दूरी पर जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदा। उसके बाद सुरंग बनाई गई और बच्ची को सुरक्षित निकला लिया गया।

वहीं यह अभियान लगभग 11 घंटे तक चला। इस राहत और बचाव कार्य के दौरान कई बार दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा क्योंकि बीच-बीच में मिटटी धंसकने लगती थी। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया है कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ्य है। उसे किसी तरह की चोट भी नहीं आई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़