MP में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए 978 नर्सों की नियुक्तियाँ
दिनेश शुक्ल । Jun 4 2021 9:30PM
मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि चयनित स्टॉफ नर्स को कोविड-19 प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण के लिए पदस्थापना स्थल पर ही Intergrated Goverment Online Training (iGOT) प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश के समस्त चिकित्सालयों में 978 स्टॉफ नर्सों की नियुक्तियाँ की गई हैं। उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन संचालित शासकीय नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्रों से जी.एन.एम. प्रशिक्षण उत्तीर्ण छात्राओं की ऑफलाईन काउंसलिंग कर स्वास्थ्य संस्थाओं में रिक्त स्टॉफ नर्स के पद पर नियुक्तियाँ की गई हैं।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी जूनियर डॉक्टरों के साथ है, शिवराज सरकार जूडा की मांगे माने- जीतू पटवारी
मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि चयनित स्टॉफ नर्स को कोविड-19 प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण के लिए पदस्थापना स्थल पर ही Intergrated Goverment Online Training (iGOT) प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है। नवनियुक्त स्टॉफ नर्स स्मार्ट फोन, टेबलेट, कम्प्यूटर इत्यादि से ऑनलाईन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,043 नए मामले, 21 और मरीजों की मौत
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़