कांग्रेस पार्टी जूनियर डॉक्टरों के साथ है, शिवराज सरकार जूडा की मांगे माने- जीतू पटवारी
दिनेश शुक्ल । Jun 4 2021 9:03PM
पहले मुख्यमंत्री जी इन्हीं डॉक्टरों के पाँव धो रहे थे, गले लगा रहे थे, इन्हें देवता कह रहे थे, लेकिन अब अपने वादे से क्यों मुकर रहे है। पटवारी ने कहा कि वह जूडा की माँगों का समर्थन करते है और कांग्रेस पार्टी उनके साथ है।
भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर मची घमासान के बीच कांग्रेस पार्टी ने जूडा का समर्थन किया है। जहाँ प्रदेश की शिवराज सरकार जूडा हड़ताल को लेकर कोर्ट की शरण में चली गई थी वही अब जूनियर डॉक्टरों के साथ सिनियर डॉक्टरों ने भी सामूहिक इस्तीफे की बात कही है। इस बीच कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का कांग्रेस पार्टी समर्थन करती है।
इसे भी पढ़ें: भाजपा में चल रहा अलीबाबा चालीस चोर का खेल- जीतू पटवारी
पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड के मुश्किल दौर में उन्हें कोरोना योद्धा कहा, निधन होने पर 50 लाख देने की घोषणा की, फिर पाँच लाख रूपए देने घोषणा की, लेकिन जब जूडा ने इन घोषणाओं को लिखित में देने की बात कही तो कोर्ट चले गए और अब उनकी जायज माँगे नहीं मान रहे है। पहले मुख्यमंत्री जी इन्हीं डॉक्टरों के पाँव धो रहे थे, गले लगा रहे थे, इन्हें देवता कह रहे थे, लेकिन अब अपने वादे से क्यों मुकर रहे है। पटवारी ने कहा कि वह जूडा की माँगों का समर्थन करते है और कांग्रेस पार्टी उनके साथ है।
शिव'राज सरकार मतलब निकल जाने के बाद, जूनियर डॉक्टर्स की उपेक्षा कर रही है! जिन्होंने अपना जीवन खतरे में डालकर मानवता की सेवा की, सैकड़ों जिंदगियों को बचाया, ऐसे सेवाभावियों की मांगों को तत्काल सुना जाना चाहिए! दंभ में डूबे @ChouhanShivraj का सिस्टम अंधा/बहरा हो गया है!! pic.twitter.com/Y63rcZUAOH
— Jitu Patwari (@jitupatwari) June 4, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़