जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 80 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,569 हुई

corona cases

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू में 2 जबकि कश्मीर में 52 लोग संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि 80 नए मरीजों में श्रीनगर के एक डॉक्टर भी शामिल हैं जोकि बांदीपोरा में तैनात हैं और कुलगाम की एक गर्भवती महिला में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,569 तक पहुंच गई। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू में 2 जबकि कश्मीर में 52 लोग संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि 80 नए मरीजों में श्रीनगर के एक डॉक्टर भी शामिल हैं जोकि बांदीपोरा में तैनात हैं और कुलगाम की एक गर्भवती महिला में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।

जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के कुल 1,569 मामलों में से 1,330 कश्मीर में जबकि 239 जम्मू क्षेत्र में सामने आए हैं। इस केंद्र शासित प्रदेश में 774 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक21 मरीजों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़