मध्य प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस के 710 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 23,310 हुई
राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 295 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 138, उज्जैन में 71, सागर में 25, बुरहानपुर में 23,खंडवा में 19, जबलपुर में 19,खरगोन में 16,देवास में 10, मंदसौर में नौ, धार में आठ और नीमच में आठ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 710 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 23,310 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 17 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 738 हो गयी है। राज्य के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में चार, इंदौर में तीन, मुरैना में दो और जबलपुर, सागर, ग्वालियर, टीकमगढ़, राजगढ़, विदिशा, सीहोर और आगर-मालवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 295 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 138, उज्जैन में 71, सागर में 25, बुरहानपुर में 23,खंडवा में 19, जबलपुर में 19,खरगोन में 16,देवास में 10, मंदसौर में नौ, धार में आठ और नीमच में आठ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 142 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 120, मुरैना में 13, ग्वालियर में 68, खरगोन में 36, जबलपुर में 24 एवं बड़वानी में 32 नये मामले आये।नोवल कोरोना वायरस #COVID19
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) July 20, 2020
मीडिया बुलेटिन 20 जुलाई 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/vATDlorpMi
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, उपचुनाव में BJP को घेरने के लिए बनी रणनीति
बाकी नये मामले अन्य जिलों में आये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 23,310 संक्रमितों में से अब तक 15,684 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 6,888 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 373 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 2,434 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
अन्य न्यूज़