मध्य प्रदेश के कटनी में सड़क दुर्घटना में 6 की मौत 5 घायल
मिली जानकारी के अनुसार कटनी जिले के ढीमरखेड़ा अंतर्गत खमतरा रोड पर एक ट्रक और सवारी ऑटो के बीच में भीषण टक्कर होने से यह दुर्घटना हुई। इस टक्कर में 3 महिलाओं और एक बच्चे समेत 6 लोगों की घटनास्थल में ही मौत हो गई है। जबकि 5 लोग घायल हैं
भोपाल। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में ट्रक और ऑटो में हुई भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। यह सड़क दुर्घटना स्लीमनाबाद से विलायतकता रोड पर खमतरा गांव के समीप हुई। घटना की खबर लगते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की।
इसे भी पढ़ें: किसानों ने कहा कर्ज माफी नहीं तो गांव में न घुसे मंत्री तुलसी सिलावट
मिली जानकारी के अनुसार कटनी जिले के ढीमरखेड़ा अंतर्गत खमतरा रोड पर एक ट्रक और सवारी ऑटो के बीच में भीषण टक्कर होने से यह दुर्घटना हुई। इस टक्कर में 3 महिलाओं और एक बच्चे समेत 6 लोगों की घटनास्थल में ही मौत हो गई है। जबकि 5 लोग घायल हैं, जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सवारी ऑटो में ड्राइवर समेत कुल 10 से 12 लोग सवार थें, जिनमें ड्राइवर समेत 6 की मौके पर ही मौत हो गई है। ये सभी झिर्री और डुडहा गाँव के निवासी है, जो ऑटो में सवार होकर खमतरा के साप्ताहिक बाजार जा रहें थें जो पहले ही हादसे का शिकार हो गए। इधर, राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गए हैं।
कटनी के खमतरा रोड पर सड़क दुर्घटना में कई भाई-बहनों के असमय निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 8, 2020
अन्य न्यूज़