Baramulla में दोपहर तीन बजे तक 45 प्रतिशत वोट पड़े, 40 साल में सबसे ज्यादा मतदान
उरी और लंगेट क्षेत्र में दोपहर एक तीन बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। बांदीपुरा, बीरवाह, बडगाम, गुलमर्ग, करनाह, कुपवाड़ा, लोलाब, पट्टन, राफियाबाद, सोनावारी, त्रेहगाम, बारामूला और वागूर-क्रीरी क्षेत्रों में 40-40 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जबकि सोपोर में सबसे कम 31.11 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बारामूला लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 45 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े हैं और यह बीते 40 साल में अबतक का सबसे ज्यादा मतदान है। सीट पर कुल मतदान 45.22 प्रतिशत पड़े हैं। इससे पहले 1984 में 58.84 फीसदी मतदान हुआ था। बारामूला में 2019 के लोकसभा चुनाव में 34.89 प्रतिशत वोट पड़े थे। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने एक बयान में बताया, “ बारामूला संसदीय क्षेत्र में तीन बजे तक सभी मतदान केंद्रों पर 45.22 प्रतिशत मतदान हुआ है।”
सीईओ कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है, जिसमें 18 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इस सीट में चार जिलें बारामूला, बांदीपोरा, कुपवाड़ा और बडगाम शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र-वार मतदान प्रतिशत का आंकड़ा देते हुए, अधिकारियों ने कहा कि कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र पर दोपहर तीन बजे तक सबसे अधिक 53.06 प्रतिशत मतदान हुआ। उरी और लंगेट क्षेत्र में दोपहर एक तीन बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। बांदीपुरा, बीरवाह, बडगाम, गुलमर्ग, करनाह, कुपवाड़ा, लोलाब, पट्टन, राफियाबाद, सोनावारी, त्रेहगाम, बारामूला और वागूर-क्रीरी क्षेत्रों में 40-40 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जबकि सोपोर में सबसे कम 31.11 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल को निशाना बनाने वाले संदेश कई मेट्रो ट्रेन में लिखे मिले, पुलिस जांच में जुटी
बारामूला लोकसभा सीट पर सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनके अलावापीपुल्स कांफ्रेंस के प्रमुख एवं पूर्व मंत्री सज्जाद लोन भी मैदान में हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने राज्यसभा के पूर्व सदस्य मीर मोहम्मद फयाज को मुकाबले में उतारा है जबकि जेल में बंद अलगाववादी नेता नईम अहमद खान का भाई मुनीर खान बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है। अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के जेल में बंद प्रमुख शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद प्रमुख उम्मीदवारों में हैं।
अन्य न्यूज़