केजरीवाल को निशाना बनाने वाले संदेश कई मेट्रो ट्रेन में लिखे मिले, पुलिस जांच में जुटी

Arvind Kejriwal
प्रतिरूप फोटो
ANI

मेट्रो ट्रेन के भीतर एक दीवार लेखन में लिखा गया, ‘‘केजरीवाल दिल्ली छोड़ दीजिए! कृपया! अन्यथा आप उन तीन थप्पड़ को याद कर लें जो आपको पूर्व के चुनाव में लगे थे। अब असली मुक्का/थप्पड़ जल्द लगेगा। झंडेवालान में आज की बैठक है।’’ एक अन्य लेखन में लिखा गया, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री हमें छोड़कर चले जाएं, हमें अब मुफ्त चीजों की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री आवास पर 45 करोड़ रुपये खर्च किये गये।’’

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कुछ मेट्रो ट्रेन के भीतर और स्टेशनों पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध दीवार लेखन को लेकर जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आप ने इस घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि वह दीवार लेखन के जरिए केजरीवाल को डराना चाहती है। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक मेट्रो ट्रेन और स्टेशन के भीतर लिखे कुछ संदेशों की तस्वीर सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक खाते के जरिए साझा की गईं। 

मेट्रो ट्रेन के भीतर एक दीवार लेखन में लिखा गया, ‘‘केजरीवाल दिल्ली छोड़ दीजिए! कृपया! अन्यथा आप उन तीन थप्पड़ को याद कर लें जो आपको पूर्व के चुनाव में लगे थे। अब असली मुक्का/थप्पड़ जल्द लगेगा। झंडेवालान में आज की बैठक है।’’ एक अन्य लेखन में लिखा गया, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री हमें छोड़कर चले जाएं, हमें अब मुफ्त चीजों की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री आवास पर 45 करोड़ रुपये खर्च किये गये।’’ 

एक अन्य मेट्रो ट्रेन में दीवार लेखन के जरिए लिखे गए संदेश में कहा गया,‘‘आपको सुझाव दिया जाता है कि निम्नलिखित बिंदुओं को पालन करें... जल बोर्ड पारदर्शी ऑडिट कराए और संबंधित व्यक्ति/नेताओं की जिम्मेदारी तय की जाए, शराब नीति पर अंतिम रूप से आपका क्या कहना है तथा आपकी पार्टी या आपके नेताओं इसमें कुल कितनी रिश्वत मिली और राघव चड्ढा के नेत्र का उपचार एम्स या सफदरजंग या आपकी पसंद के किसी भी भारतीय अस्पताल में कराएं। आपसे यह उम्मीद की जाती है।’’ 

इसे भी पढ़ें: ईरान के राष्ट्रपति के निधन पर केंद्र सरकार ने 21 मई को राजकीय शोक की घोषणा की

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इसी तरह के संदेश कम से कम तीन मेट्रो स्टेशनों- पटेल नगर, रमेश नगर और राजीव चौक, पर लिखे मिले हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि संबंधित मेट्रो पुलिस थाने में उचित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़