Bihar से तमिलनाडु जा रही 4 सदस्यीय टीम, नीतीश कुमार ने मजदूरों पर हमले की घटना को लेकर कही ये बात
तमिलनाडु में कथित तौर पर बिहार के श्रमिकों पर हुए हमले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब अखबार के माध्यम से मुझे जानकारी मिली तो मैंने अधिकारियों से मामले के बारे में जानकारी निकालने को कहा।
तमिलनाडु के कई इलाकों में बिहार के लोकों के साथ हुई कथित मारपीट के मुद्दों को लेकर वहां की सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं। बिहार सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री विधानसभा मे तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वहां के पुलिस महानिदेशक ने स्वयं ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया है। इधर, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वहां से लोगो का फोन आ रहा है। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से भी बयान आया है। नीतीश सरकार की तरफ से एक टीम मामले को देखने के लिए तमिलनाडु का दौरा करने वाली है।
इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu Issue: CM नीतीश से मिला BJP का विधानमंडल, मुख्यमंत्री ने दिया यह आश्वासन
तमिलनाडु में कथित तौर पर बिहार के श्रमिकों पर हुए हमले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब अखबार के माध्यम से मुझे जानकारी मिली तो मैंने अधिकारियों से मामले के बारे में जानकारी निकालने को कहा। कल टीम भेजने के लिए बोला गया है, वह टीम जा रही है और एक-एक चीज देखेगी। इससे पहले बिहार विधानसभा के बजट सत्र में तमिलनाडु के कई इलाकों में बिहार के लोकों के साथ हुई कथित मारपीट को लेकर बीजेपी ने जोरदार हंगामाकिया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के विधायकों ने तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट करने और धारदार हथियार से हमले की घटना को उठाया।
इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu मामले को लेकप बिहार में सरकार बनाम विपक्ष, तेजस्वी बोले- अफवाह फैलाकर राज्यों के बीच झगड़ा कराती है भाजपा
इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में बोलते हुए तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक के उस व्यक्तव्य का जिक्र किया था जिसमें उस राज्य में हिंदी भाषी लोगों पर हमलों की खबरों को खारिज कर दिया गया था। बिहार में विपक्षी भाजपा द्वारा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक समारोह में भाग लेने को लेकर तेजस्वी की आलोचना की गयी थी। तेजस्वी की पार्टी राजद की तरह द्रमुक के प्रमुख स्टालिन कांग्रेस और वामदल के गठबंधन सहयोगी हैं।
अन्य न्यूज़